अल्मोड़ा
पहाड़ के कलंक : पहाड़ से गौमांस पहुंच रहा था मुरादाबाद , सलीम इमरान का साथ निभा रहा था अल्मोड़ा का हरी सिंह : अब गिरफ्तार।।
पहाड़ों से ख़ूब हो रही गौ तस्करी
अल्मोड़ा। पुलिस ने मोहनरी में गोवंश की हत्या मामले में आज बड़ा खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में शामिल रामपुर, यूपी, बाजपुर और यूएसनगर के तीन आरोपियों का साथ स्थानीय व्यक्ति ने दिया। कुल्हाड़ी से गोवंश की हत्या कर आरोपियों ने बीफ मुरादाबाद पहुंचा दिया था। पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों से कुल्हाड़ी, छुरिया, नुकलीनुमा लोहे की रॉड मिली
आरोपियों के पास से गोवंश काटने के उपकरण जिसमें कुल्हाड़ी, छुरिया, नुकलीनुमा लोहे की रॉड, दो रस्से बरामद हुए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन संख्या यूके 04 सीए 0628 को भी सीज किया गया है। आपको बता दें कि बीते बृहस्पतिवार को मोहनरी में रिची रोड के नीचे खाई में चार गोवंश के कटे हुए अवशेष बिखरे पड़े मिले थे।सोमवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई। एसओजी, एलआईयू व सर्विलांस टीमों को भी एक्टिव किया गया।
स्थानीय व्यक्ति हरी सिंह कड़ाकोटी उर्फ हरदा भी शामिल
पुलिस टीमों ने 72 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश कर आरोपी सलीम उम्र 47 वर्ष पुत्र जमील, निवासी नरपतनगर थाना स्वार, रामपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी ग्राम बधाण, भतरौजखान, इसराइल उम्र 40 वर्ष पुत्र खलील, निवासी दड़ियाल थाना टाण्डा, रामपुर, उत्तर प्रदेश, इमरान उम्र 23 वर्ष पुत्र कयूम, निवासी मुड़ियाकला थाना बाजपुर, जिला उधमसिंहनगर व एक स्थानीय व्यक्ति हरी सिंह कड़ाकोटी उर्फ हरदा उम्र 54 वर्ष पुत्र अमर सिंह, निवासी सूणी, भतरौजखान को गिरफ्तार किया है।
लावारिस घूम रहे चार गोवंश को सुनसान जगह पहुंचाया
पुलिस के मुताबिक मोहनरी में हुई चार गोवंश की हत्या मेंस्थानीय व्यक्ति हरी सिंह ने तीनों आरोपियों का पूरा साथदिया। आरोपियों ने उसे पैसे का लालच देकर लावारिसजानवरों को सुनसान जगह तक पहुंचाने की जिम्मेदारीसौंपी। ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह का शक नहो। उससे ठीक वैसा ही किया। बीते 1 मई को उसने क्षेत्रमें लावारिस घूम रहे चार गोवंश को रिची रोड पर सूनसानजगह पहुंचा दिया।
पुलिस को 5000/- रुपये के नगद इनाम
गोवंश की हत्या में लिप्त तीनों आरोपी हथियार और अन्य औजारों के साथ मौके पर पहुंचे।कुल्हाड़ी से प्रहार कर चारों गोवंश की हत्या कर उन्हें सड़क से नीचे खाई में फेंक दिया।।पुलिस टीम को पुरस्कार की घोषणाएसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामलें का खुलासा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन के लिए 5000/- रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।
एक सवाल हिंदुओं से भी है।
सवाल तो यह भी है कि मामले सामने आने के बाद ख़ूब हंगामा होता है लेकिन सड़कों में गौ वंश कौन छोड़ रहा है इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता ।। अगर रोड में आवारा पशु नहीं रहेंगे तो इस तरह की घटना नहीं हो पाएगी ।।