पिथौरागढ़
दसवीं की छात्रा अकेले शिकायत लेकर पहुंची डीएम के पास : शिकायत सुनकर डीएम को आ गया गुस्सा ।।
पिथौरागढ़। धारचूला तहसील का राजकीय इंटर कॉलेज के हाल उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था का सच दिखाता है .. इस स्कूल में इंटरमीडिएट में गणित, विज्ञान विषय में शिक्षक नहीं हैं। और यहां तक बालिकाओं के लिए शौचालय भी नहीं है। सबसे बड़ी बात स्कूल में 40 दिनों से पानी भी नहीं आया है। 10 वीं की छात्रा नेहा वर्मा से यह सब देखकर रहा नहीं गया। नेहा करीब 90 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंची और डीएम रीना जोशी को अपना दुखड़ा सुनाया। उसने मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकारिया को भी ज्ञापन दिया। छात्रा ने बताया कि स्कूल में बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय नहीं है। इसके चलते विद्यालय की सभी छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विज्ञान वर्ग की पढ़ाई के लिए दूसरे विद्यालयों में जाना पड़ रहा है। कई परिवार अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए गांव से पलायन कर चुके हैं ।। जिस कारण वह बहुत परेशान है ।। बाते सुन कर डीएम ने समस्या के समाधान की बात कही है।।