भीमताल
नौकुचियाताल में महेंदी की रस्म में डांस के दौरान अचानक दुल्हन की मौत , खुशियां गम में बदली ।।
नौकुचियाताल – आज कल हार्ड अटैक की घटनाएं इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं कि लोग कब छोड़कर चलें जाए पता ही नहीं चलता ऐसा ही नया मामला भीमताल के नौकुचियाताल से आया जहां एक रिजॉर्ट में मेहंदी की रस्म में डांस के दौरान दुल्हन की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी डॉ. संजय जैन अपनी बेटी श्रेया (28) की शादी के लिए परिजनों केसाथ भीमताल पहुंचे थे। तभी अचानक शनिवार देर शाम स्टेज पर डांस करते समय श्रेया बेहोश हो गई। आनन- फानन उसे भीमताल सीएचसी ले जाया गया। जहां उसे मृतघोषित कर दिया गया।
चिकित्सकों ने अंदेशा जताया है कि मौत हार्टअटैक की वजह से हुई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पिता ने कोई कानूनी कार्रवाई न करने का प्रार्थनापत्र देकर काठगोदाम में बेटी की अंत्येष्टि कर दी। डाक्टरों ने गर्मी के इस मौसम में लोगों को ज्यादा पानी पीने और खाना कम खाने की सलाह दी है ।।