उत्तराखण्ड
दो बच्चियों की गला दबाकर हत्या,,,,
हरिद्वार। खुद नहीं सो पाने से परेशान मां ने छह माह की दो जुड़वा बेटियों को ही मौत की नींद सुला दिया। आराम न मिलने से आपा खोई मां ने पहले दोनों बच्चियों को रजाई से दबाया, चिल्लाने लगीं तो चुन्नी से गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है, बताया गया कि दोनों बच्चियां रोती रहती थीं, जिससे वह न सो पाती थी, न आराम कर पाती थी। अकेले होने के कारण देखरेख भी नहीं कर पा रही थी। बृहस्पतिवार को बच्चियां रोईं तो उसने आपा खो दिया। पहले रजाई से दोनों को दबाया, ज्यादा चिल्लाने पर चुन्नी से गला दबाकर मार डाला।









