उत्तराखण्ड
दुर्घटना,,,,, टैंकर पलटा।
हल्द्वानी से मुनस्यारी की तरफ जा रहा पेट्रोलियम पदार्थ से भरा एक टैंकर कल देर रात अल्मोड़ा बाड़ेछीना के निकट सड़क के नीचे पहाड़ से पलट गया। टैंकर सड़क से पलट कर एक पेड़ से अटक गया। आसपास आवासीय भवन होने से खतरा बढ़ा हो सकता था । परन्तु संयोग से बड़ा हादसा होने से टल गया। रात्रि के समय अधिकांश कमर्शियल बड़े वाहन पहाड़ों पर समान लेकर अपने गंतव्य को जाते हैं, जोकि किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देना है।









