उत्तराखण्ड
मुक्केबाज पीएंगे ज्वालामुखी का जल,,,,,
पिथौरागढ़। अब मुक्केबाजों को पिलाने के लिए महाराष्ट्र से ज्वालामुखी के पानी सप्लाई शुरू हुई है। कंपनी के कथनानुसार 300 मिली और एक लीटर की बोतलें मंगाई गई हैं। इन की कीमत 300 मिली की पानी की बोतल की क 250 रुपये जबकि एक लीटर पानी की बोतल की कीमत 800 रुपये से अधिक है। मुक्केबाजों की सेहत को लेकर इन्हें ज्वालामुखी जल पिलाने का निर्णय लिया गया है।
ज्वालामुखी से निकलने वाले पानी को ज्वालामुखी जल यानि वोल्केनिक वाटर कहा जाता है। यह पानी हजारों फुट की लावा चट्टानों से होकर गुजरता है। इसे फिल्टर कर शुद्ध किया जाता है। यह पानी पीने में स्वादिष्ट और मुंह में मुलायम महसूस होता है









