उत्तराखण्ड
मोबाइल के लिए करी आत्महत्या ।
बेंगलुरु से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. एक 15 साल की लड़की को उसकी मां ने मोबाइल फोन छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी थी. बस इतनी सी बात से नाराज उस बच्ची ने अपने अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल से छलांग लगा दी. दरअसल परीक्षा नजदीक आने की वजह से अवंतिका की मां ने उसे पढ़ाई पर फोकस करने के लिए कहा और मोबाइल का इस्तेमाल कम करने को कहा. मां-बेटी के बीच इस विषय पर बहस हुई. उसने अपनी मां से कहा कि वह उन पर बोझ महसूस कर रही है और इसके बाद अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल से कूद गई. इस घटना के बाद परिवार में गहरा शोक छा गया है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है जबकि घर के बाकी सदस्य सदमे में हैं.











