उत्तराखण्ड
करी मिठाई जूठी,,,,, हुआ कलेश
हल्द्वानी मुखानी के एक वैवाहिक समारोह में
शुक्रवार शाम एक युवक द्वारा की गई शर्मनाक हरकत से हंगामा खड़ा हो गया। राजेंद्रनगर स्थित रितेश गार्डन में आयोजित इस शादी समारोह के दौरान सुधाकर नामक युवक ने मिठाई के डोंगे से एक टुकड़ा निकाला, आधा खाया और बाकी वापस उसी में रख दिय
इस पर वहां मौजूद एक परिवार ने विरोध जताया, तो सुधाकर ने और भी उग्र होकर दूसरा टुकड़ा निकाला, आधा खाने के बाद जबरन विरोध कर रहे युवक को खिला दिया। इतना ही नहीं, उसने विशाल कुमार की प्लेट में थूक भी दिया। जब विशाल ने इसका विरोध किया, तो सुधाकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी।











