उत्तराखण्ड
खाया,,,चिकन, पनीर, हुए बीमार ।
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शादी में खाना खाने के बाद अचानक एक बच्ची की मौत और 15 लोगों के बीमार होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक महिलाओं, बच्चों और गांव के दूसरे लोगों ने एक पारिवारी समारोह में खाना खाया था. दावत में उन्हें चिकन और पनीर परोसा गया था. इसे खाने के बाद गांव वालों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. पीड़ितों को कोंडागांव जिला अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि एक बच्ची की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. 15 लोगों का इलाजा किया जा रहा है. बीमार लोगों में अधिक्तर बच्चे हैं ।











