उत्तर प्रदेश
सामूहिक विवाह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा।
रिपोर्टःशनि केशरवानी
प्रयागराज-प्रयागराज में कल्याणी लोक समिति की तरफ से कार्य समीक्षा बैठक प्रयागराज कल्याणी लोक सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के कार्यालय बलुआघाट में संस्था की संस्थापिका/ सचिव रूपाली अवस्थी एवं सचिन निषाद कोषाध्यक्ष/ महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन वरिष्ठ विधिक सलाहकार रमेश केसरवानी ने किया बैठक में सामूहिक रूप से संस्था द्वारा सर्वजातियों सामूहिक विवाह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा जिसकी तैयारी के लिए 30 पदाधिकारी की कमेटी बनाई गई सभी को अलग-अलग जिम्मा सौपा गया इसके अलावा संस्था के द्वारा कुछ लोगों को कमेटी में शामिल किया गया जैसे की बलुवाघाट पार्षद सतीश केसरवानी को संरक्षक दरियाबाद पार्षद फसहाद हुसैन को को संरक्षक एवं वरिष्ठ विधिक सलाहकार व्यापारी रमेश केसरवानी को सौपा गया | हरिशंकर निषाद मंत्री, आशीष जायसवाल संगठन मंत्री,प्रिंस निषाद सदियापुर अध्यक्ष, मुकेश मीरपुर संगठन मंत्री, सैयद हुसैन कार्यकारिणी सदस्य, शरद श्रीवास्तव संगठन मंत्री शक्ति चौराहा, अभिषेक निषाद अध्यक्ष सलोरी, अमित केसरवानी मीडिया प्रभारी मुट्ठीगंज, राजेश कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, सुमन सिंह महिला अध्यक्ष राजापुर, विक्रम निषाद अध्यक्ष मेजा,आदि कार्यकारिणी सदस्य बनाये गए मौके पर और भी लोग उपस्थित रहें, और सभी पदाधिकारियों ने बढ़चढ़कर होने वाले सामूहिक विवाह के लिए सहयोग करने की बात कही और लोगो से भी सहयोग कराने के लिए कहा।