उत्तराखण्ड
हल्द्वानी के व्यापारी ने करी आत्महत्या,,,,,
हल्द्वानी। क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने
आया है। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी द्वारा आत्महत्या करने से
व्यापारिक क्षेत्र में शोक का माहौल है। नया बाजार में बाबा
शूज़ नाम से जूते की दुकान चलाने वाले व्यापारी फैजान
सिद्दीकी ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर
ली। घटना के बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में नैनीताल
रोड स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत
घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पूर्व नया
बाजार में दुकानों में लगी भीषण आग में अन्य दुकानों के
साथ फैजान की दुकान भी जल कर राख हो गई थी। जिसमें
उनका पूरा कारोबार जलकर राख हो गया था। घटना के बाद
से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।











