उत्तराखण्ड
हिंदू लड़के से, हिन्दू रीतिरिवाज से करी शादी,,,,
बरेली में एक मुस्लिम लड़की ने धर्म की दीवार को लांघ कर अपने प्रेमिका का हाथ थाम लिया…दानिया ने ना सिर्फ हिंदू लड़के से शादी की बल्कि अब वो पूरी तरह हिंदू रीति रिवाज अपनाने लगी है।
मांग में सिंदूर और माथे पर तिलक लगाए ये है बरेली की दानिया खान, जिसने अपने प्यार के लिए धर्म की दीवार लांघ दी और हिंदू रीति रिवाज के साथ अपने प्रेमी संग शादी कर ली।
शादी के बाद दानिया खान पूरे हिंदू पहनावे में नजर आ रही हैं…माथे पर सिंदूर के साथ साथ तिलक भी लगाया है।लेकिन अब दानिया को अपने घरवालों से जान का खतरा है।
दानिया ने अब सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर खुद को जान का खतरा बताया..एक वीडियो में दानिया खुद को मां-बाप से खतरा बता रही है…दानिया का कहना है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से घर छोड़कर हिंदू लड़के से शादी की है।
दानिया ने बताया कि-‘5 फरवरी को रात 8 बजे मैं अपनी मर्जी से निकली थी, गुमशुदा की रिपोर्ट प्लीज वापस ले लें पापा.. प्लीज परेशान ना करें और यदि मेरी जान को कोई खतरा होता है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ आप लोग होंगे ।











