उत्तराखण्ड
अंतरिक्ष में भेजेगा भारत,,,,,, 8 पैर वाला भालू।
बेगलुरु, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पृथ्वी पर पाए जाने वाले सबसे कठोर जीव टार्डिग्रेड्स (वॉटर बीयर या आठ पैरों वाला भालू) को मिशन ‘एक्सि ओम-4’ के तहत अंतरिक्ष में भेजेगा।
भारतीय बागुसेना के पायलट शुभांशु शुक्ला मई में 14 दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर होने वाले इस प्रयोग का हिस्सा बनेंगे, जिसे वविजर टार्डिग्रेड्स का नाम दिया गया है। इस दौरान अंतरिक्ष में टार्डिग्रइस के पुनरुद्धार, प्रजनन की जांच की जाएगी।











