उत्तराखण्ड
पेट्रोलियम एवं गैस के दाम बढ़ने के विषय पर ज्ञापन,,,,,,,
एकता जन सेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं गैस मंत्री/ मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार महोदय को प्रेषित किया गया। ज्ञापन में शिवम ठाकुर ने कहा कि। रसोई गैस के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके अलावा, पेट्रोल और डीजल पर भी एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की गई है,ओर कहा कि सरकार द्वारा पहले से ही खाद्य सामग्रियों में बेतहाशा दामों में वृद्धि की गई थी जिस वजह से गरीब जनता का बजट काफी बिगड़ चुका था। उत्तराखंड में अब जनरल कैटेगरी के तहत 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 822 रुपए से बढ़कर 872 रुपए हो गई है। वहीं, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर की कीमत 522 रुपए से बढ़कर 572 रुपए हो गई है।यह कम था कि विगत दिनों गैस सिलेंडर के दामों पर की गई बढ़ोतरी को बढ़ाकर गरीबों का जीना मुहाल कर रखा है। वहीं शशि गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आए दिन तेल, चीनी, दूध एवं गैस सिलेंडर में हुई शुल्क वृद्धि को लेकर नये नये फैसला कर रही है सरकार, संगठन की लक्ष्मी देवी ने कहा कि सरकार द्वारा रोजगार को ठप कर मार्गो के नाम परिवर्तन का कार्य करके अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने का काम उत्तराखंड सरकार कर रही है। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मी नारायण, रोहित दिवाकर, चंदन देवका, लक्ष्मी देवी, शशि गुप्ता, जमील कुरैशी, संजय जोशी, जीतू सागर, कैलाश आर्य, नवीन चंद्र मूलनिवासी, हरीश लोधी, शामिल रहे।











