उत्तराखण्ड
खाना गिरने से नाराज़,,,,, कर डाली हत्या ।
नई दिल्ली। बस में खाना गिरने से नाराज मिनी बस (आरटीवी) के चालक ने साथियों संग युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक को घोर यातना देते हुए पहले डंडे और लोहे की रॉड से पीटा गया। फिर निजी अंग में लोहे की रॉड डाल दी गई। इसके बाद शव को बवाना बस डिपो के पास तालाब के नजदीक फेंककर आरोपी भाग निकले। मृतक की पहचान यूपी के इटावा निवासी मनोज उर्फ बाबू (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपी सुशांत शर्मा उर्फ (24) को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी बस चालक आशीष और बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बस कब्जे में ले ली है।











