उत्तराखण्ड
अफसरों की रील वायरल,,,,, पुलिस की कार्यवाही।
हल्द्वानी,
नैनीताल पुलिस के सिपाही, थाना
प्रभारियों और अफसरों की रील वायरल
मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।
कार्रवाई रील बनाने वाले युवक पर हुई
है। उसे घंटों कोतवाली में बिठाया गया,
पूछताछ की गई। बाद में लिखित
माफीनामा लेने के बाद युवक का का पुलिस
एक्ट में चालान किया गया। वहीं बताया
जा रहा है कि पुलिस के अफसर और
कर्मियों को भी तलब किया गया है।











