उत्तराखण्ड
उत्तराखंड,,,, तीन करोड़ में मंत्री।
रुद्रपुर भाजपा विधायक शिव अरोरा 13 फरवरी को अपने सहयोगी अभिषेक मिश्रा के साथ किसी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। तभी अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह बताया। कहा कि वह लंदन से अदाणी के बेटे की शादी से लौट रहा है। दोनों के बीच 14 मिनट 22 सेकेंड बात हुई। इस दौरान राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई। दिल्ली की सियासत पर भी बात की। उसने पिता के बैठक में व्यस्त होने का हवाला दिया। बताया कि उत्तराखंड में
तीन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है, जिनमें उनका नाम भी शामिल है। मंत्री बनने के लिए तीन करोड़ रुपये पार्टी फंड में जमा करने होंगे। इस बीच विधायक को उस पर शक हो गया। विधायक के फोन पर रिकॉर्डिंग नहीं होती है, इसलिए उन्होंने लाउडस्पीकर ऑन कर सहयोगी अभिषेक के फोन से बातचीत रिकॉर्ड की। उसके बाद शाम तक पांच बार कॉल आई, लेकिन विधायक ने रिसीव नहीं की। विधायक की ओर से उनके सहयोगी अभिषेक ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।











