उत्तराखण्ड
चंपावत,,, भोजन करने के बाद 108 लोगों की तबीयत बिगड़ी,,,,,
जनपद चम्पावत के लोहाघाट ब्लॉक खीड़ी गांव में शादी का भोजन करने के बाद 108 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। गुरुवार को खीड़ी तोक से एक बारात बाराकोट के आली पट्यूड़ा गांव गई हुई थी। शुक्रवार को वर पक्ष ने गांव में प्रीतिभोज कराया था। भोजन करने के बाद रात को कई लोगों ने उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार की शिकायत हुई। जिसके बाद रात करीब दो बजे पांच लोगों को लोहाघाट उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती 46 वर्षीय मनी देवी और 30 वर्षीय नरेश गिरि दोनों निवासी खीड़ी, 37 वर्षीय सीमा देवी पत्नी गोवर्धन निवासी लोहाघाट, 42 वर्षीय कलावती देवी पत्नी स्व. पूरन नाथ और 35 वर्षीय राकेश नाथ पुत्र लक्ष्मण नाथ दोनों निवासी हरखेड़ा की हालत खतरे से बाहर है। चम्पावत के सीएमओ डॉ.देवेश चौहान के अनुसार शनिवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीमों को गांव में भेजा गया। सीएमओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सीएमओ ने संभावना जताई है कि फूड प्वाइजिंग की वजह रायता हो सकती है।











