उत्तराखण्ड
जौरासी में रामलीला मंचन की भव्य शुरुआत,,,
नव चेतना सामाजिक विकास समिति के द्वारा आयोजित षष्ठम रामलीला का मंचन 28 मई से विधितरूप से शुरू हुआ। श्रवण कुमार वध और ज्ञानवती और शांतनु के मार्मिक विलाप ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। नटी की भूमिका में खुशी पटवाल, सूत्रधार- महक बिष्ट, दशरथ-मुन्ना बेलवाल, रावण-हर सिंह नेगी, कुम्भकरण- ललित पटवाल, श्रवण कुमार- कैलाश गैरोला, शांतनु- जीत सिंह अधिकारी और ज्ञानवती की भूमिका में ममता रावत का अभिनय दर्शकों ने खूब सराहा ।











