उत्तराखण्ड
विराट कोहली के खिलाफ केस दर्ज,,,,,
बेंगलुरु पुलिस ने क्रिकेटर विराट कोहली के पब-रेस्तरां के खिलाफ एक्शन लिया है. कोहली के One8 Commune पब और रेस्तरां में नो स्मोकिंग जोन नहीं होने की वजह से पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है. बेंगलुरु की कब्बन पार्क पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान कुल 5 बार और रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें विराट कोहली के स्वामित्व वाला One8 Commune पब और रेस्तरां भी शामिल है ।











