उत्तराखण्ड
कर्ज में डूबे परिवार ने, ख़त्म करी अपनी जीवनलीला,,,,,,,
पंचकूला के सेक्टर 27 में बीती रात करीब 11 बजे एक खाली पॉर्क में कार खड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस कर्मियों ने कार के अंदर झांका तो अंदर का नजारा देख वह सन्न रह गए। कार के अंदर बच्चे, महिलाओं समेत 7 लोग बेसुध पड़े थे। पुलिस ने कार में सवार लोगों को तत्काल सेक्टर-26 के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जबकि एक व्यक्ति घर से बाहर निकलकर तड़प रहा था, जिसे नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में ले जाया गया। सभी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये परिवार देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल का है,जो कि अपने अपने परिवार के साथ पंचकूला में चल रहे धीरेंद्र शास्त्री के कथा में शामिल होने आए थे। मृतकों में प्रवीण के पिता देशराज, माता, पत्नी और बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रवीन मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का कारोबार शुरू किया था, लेकिन उसे भारी नुकसान हुआ। कारोबार में विफलता और आर्थिक संकट के चलते परिवार कर्ज में डूब गया था।
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी हिमाद्रि कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हृदय विदारक घटना से इलाके के लोग सदमे में हैं।











