उत्तराखण्ड
लिव इन में रह रहे बुजुर्गों ने रचाई शादी,,,,
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के गलंदर गांव में एक अनोखी और प्रेरणादायक शादी देखने को मिली। यहां 70 वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे 95 वर्षीय रामा भाई अंगारी और 90 वर्षीय जीवली देवी ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी कर एक मिसाल कायम की।
रामा भाई और जीवली देवी का जीवनसाथी का रिश्ता सात दशकों से मजबूत रहा, लेकिन उन्होंने कभी सामाजिक रूप से विवाह नहीं किया था। उनके आठ बच्चे और कई पोते-पोतियां भी हैं। जब इस जोड़े ने समाज के सामने विवाह करने की इच्छा जाहिर की तो उनके बच्चों ने इसे सहर्ष स्वीकार कर धूमधाम से शादी का आयोजन किया।











