उत्तराखण्ड
काश, पाकिस्तान बदल पाता,,,,,
पाकिस्तान को नाकाम देश घोषित कर चुके भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर से पड़ोसी (दुश्मन) देश पर कड़ा प्रहार किया है. जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान पर चर्चा कर अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करना चाहती है. जयशंकर ने कहा कि भारत बदल गया है. काश मैं कह पाता कि पाकिस्तान बदल गया है. दुर्भाग्य से वे कई मायनों में अपनी बुरी आदतों को जारी रखे हुए हैं ।




 



 
 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
												
 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						