उत्तराखण्ड
भीमताल, भवाली, कैंचीधाम रूट पर जाम ही जाम,,,,,
रविवार को भीमताल, भवाली, कैंची धाम से गरमपानी तक सैलानियों और यात्रियों को घंटों जाम के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क पर आड़े-तिरछे वाहन खड़े करने से जाम की समस्या बनी रही। जाम खोलने में पुलिस के पसीने छूट गए।
भवाली से कैंची धाम तक रविवार आठ बजे से शाम तक जाम की समस्या बनी रही। जाम के चलते श्रद्धालु परेशान नजर आए। व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित रहा। पैदल राहगीर भी परेशान रहे। खैरना और गरमपानी में भी जाम की समस्या बनी रही। पुलिस वाहनों को बारी-बारी से छोड़ते रही।
भीमताल डांठ मार्ग पर बोट स्टैंड की ओर से वाहनों को सड़क किनारे खड़े करने से जाम लगा रहा। सड़क किनारे खड़े वाहनों को पुलिस की ओर से हटाया तक नहीं गया। लोगों ने सड़क किनारे वाहन खड़े कराने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई।











