उत्तराखण्ड
बनभूलपुरा क्षेत्र के मलिक का बगीचा में पुलिस थाने का निर्माण,,,,
हल्द्वानी। हिंसा का दंश झेल चुके हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के मालिक का बगीचा की पहचान अब यहां बनने जा रहे नए थाने से होगी। 08 फरवरी 2024 को मालिक का बगीचा से अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान हुए बवाल और उसके बाद लगे कर्फ्यू का मुख्य कारण रही इस जमीन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस भूमि पर थाना बनाए जाने की घोषणा की गई थी। बुधवार को मुख्यमंत्री की इस घोषणा के मद्देनजर मलिक के बगीचे में भूमि पूजन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की मौजूदगी में विधिवत भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी और एलआईयू के उप निरीक्षक आसिफ रजा समेत पुलिस महकमे के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यह भवन करीब 3 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा और इसे एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार, प्रस्तावित थाना न केवल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, बल्कि यह क्षेत्र में पुलिसिंग को भी और अधिक प्रभावी बनाएगा।











