उत्तराखण्ड
मायावती का चंद्रशेखर पर निशाना,,,,,,
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद का नाम लिए बगैर गुरुवार को उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ईवीएम में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके जरिए बसपा के प्रत्याशियों को हराया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और देश की सभी विपक्षी पार्टियां यही चाहती हैं कि सभी छोटे-बड़े चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए। वर्तमान सरकार के रहते तो यह संभव नहीं लगता लेकिन उम्मीद है कि सत्ता परिवर्तन के बाद यह होगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव होंगे तो फिर बसपा के भी अच्छे दिन लौट आएंगे।











