उत्तराखण्ड
नापाक हरकत,, आतंकियों की सम्मान के साथ अंत्येष्टि करता पाकिस्तान,,,,
मिस्त्री ने पाकिस्तानी सेना और जैश-ए-मोहम्मद के संबंधों का खुलासा किया। सवाल उठाया, आतंकियों की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से क्यों की जा रही है। उनके ताबूतों को पाकिस्तानी झंडों से लपेटकर राजकीय सम्मान दिया गया। जहां तक हमारा सवाल है, मारे गए लोग आतंकी थे।
लश्कर सरगना रऊफ के साथ पाक सेना के अफसर : मिस्त्री ने वह तस्वीर दिखाई, जिसमें अमेरिका की ओर से वैश्विक आतंकी घोषित और लश्कर-ए-ताइबा का सरगना हाफिज अब्दुल रऊफ भारतीय हमलों में मारे गए आतंकियों के जनाजे में नमाज पढ़ रहा है। उसके साथ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी हैं। ताबूतों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया था।











