उत्तराखण्ड
पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र तक झमाझम बारिश,,,,,
मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश भर में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में दिन भर तेज धूप खिली रही। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहे। देहरादून में रविवार को चटक धूप खिलने की वजह से तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर बादल मंडराते रहे। चार धाम और आसपास ही क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बौछार पड़ी। शाम के समय हेमकुंड साहिब में हिमपात हुआ और निचले इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। केदारनाथ धाम में शाम के समय बारिश में ठंडक बढ़ा दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस वक्त प्री-मॉनसून बारिश का असर दिख रहा है। अगले चार दिन यानी 6 जून तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने के आसार हैं। इसके बाद एक बार फिर गर्मी अपना असर दिखाएगी। प्रदेश में 10 जून तक मॉनसून के प्रवेश की संभावना है। इसके बाद गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे। मौसम विभाग ने लोगों को आंधी को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।











