उत्तराखण्ड
प्रयागराज में,,,,, अधर्मियों द्वारा कु कृत्य।
महाकुंभ में कुछ अधर्मियों ने ऐसा कृत्य किया है, जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता, अब उन पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है. प्रयागराज पुलिस ने महाकुंभ में नहाती महिलाओं का चोरी से वीडियो बनाकर डार्क वेब (अश्लील साइट) और दूसरे सोशल मीडिया पर बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में 13 FIR दर्ज की है











