Connect with us

शेयर बाजार में नुकसान,,,,, करी आत्महत्या।

उत्तराखण्ड

शेयर बाजार में नुकसान,,,,, करी आत्महत्या।

हल्द्वानी। शेयर बाजार में डेढ़ करोड़ रुपये के नुकसान से परेशान एक युवक ने अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली। घटना लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू के ग्राम किशनपुर सकुलिया की है, यहां 41 वर्षीय हेम ने अपने घर के बाथरूम में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार, हेम शेयर बाजार का कारोबार करता था और उसने लोगों के करोड़ों रुपये इसमें निवेश किए थे। लेकिन शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण उसे करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस नुकसान से वह गहरे अवसाद में चला गया। ग्राम प्रधान विपिन जोशी ने बताया कि हेम के पिता ने अपनी जमीन बेचकर बकायेदारों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा राशि लौटा दी थी, लेकिन नुकसान का दबाव हेम सहन नहीं कर पाया।

घटना के समय हेम के परिवार के ज्यादातर सदस्य दिल्ली में एक शादी समारोह में गए हुए थे। घर पर सिर्फ उसके बुजुर्ग माता-पिता मौजूद थे। इसी दौरान हेम ने अपने कमरे के वॉशरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी सिडकुल की एक प्रतिष्ठित कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत है। हेम के दो बच्चे हैं—10 साल की बेटी और 14 महीने का बेटा। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने बताया कि शेयर बाजार में नुकसान के बाद हेम मानसिक रूप से परेशान था। उसकी काउंसलिंग भी कराई गई थी, लेकिन वह अवसाद से बाहर नहीं निकल पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया।

यह घटना शेयर बाजार में निवेश के जोखिमों और इससे होने वाले मानसिक दबाव को उजागर करती है। परिवार और स्थानीय लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं और हेम के बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]