उत्तराखण्ड
हल्द्वानी,,,, सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सतर्क ।
हल्द्वानी। शहर में लगातार हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर काठगोदाम नरीमन क्षेत्र में डिवाइडर पर हुई दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को अभिकारियों की संयुक्त टीम ने चौराहे का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम राहुल शाह, संभागीय परिवहन अधिकारी गुरुदेव सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनिल कानोजिया एवं यूयूएसडीए हल्द्वानी के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
यहां टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स के ट्रांसपोर्ट विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार नरीमन चौराहे पर संभावित दुर्घटनाओं की आशंका को ध्यान में रखते हुए वाटर बॉलर्ड से घोस्ट आइलैंड को स्थापित किया गया है। जिससे संभावित दुर्साघटनॉन को रोक जा सके। साथ ही, लोक निर्माण विभाग को सड़क की पुरानी मार्किंग हटाकर नई साइनज एवं मार्किंग लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे यातायात नियंत्रित रह सके। उक्त व्यवस्था का एक सप्ताह का ट्रायल किया जाएगा। जिसके पश्चात आगे की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।











