Connect with us

लिव इन में रह रहे प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर, शव को सूटकेस में डाल खाई में फेंक दिया।

उत्तराखण्ड

लिव इन में रह रहे प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर, शव को सूटकेस में डाल खाई में फेंक दिया।

देहरादून से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी गई, और सूटकेस में लाश को भरकर खाई में फेंक दिया। दोनो प्रेमी प्रेमिका एक साथ लिव इन में रहते थे.

26 दिसंबर 2023 को देहरादून के पटेलनगर की 24 साल की एक युवती लापता हो गई, कहां गई? किसने गायब किया? किसी को कुछ नही पता, 29 जनवरी 2024 को लापता युवती के माता पिता ने तहरीर दी की उनकी 24 वर्षीय पुत्री, जिसका नाम शहनूर है वो लापता है। शहनूर देहरादून के संस्कृत विहार में रहती थी और वहीं किसी ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। 26 दिसंबर 2023 से शहनुर से उसके माता पिता का कॉन्टैक्ट होना बंद हो गया। काफ़ी मशक्कत के बाद भी शहनूर के माता पिता का उनकी बेटी से कोई भी कॉन्टेक्ट नही हो पा रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पाटेलनगर में तुरंत युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज़ कराई गई। युवती को ढूंढने के लिए देहरादून एसएसपी (ssp) ने एक खास टीम बनाने के आदेश दिए, मुखबरी करने वालो को भी चेताया गया। मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस के हाथ जानकारी लगती है कि shehnoor, संस्कृति विहार में राशिद नाम के एक लड़के के साथ “लिव in” में रहती थी और जबसे shehnoor गायब हुई है तबसे राशिद भी देहरादून से फरार चल रहा है। इतनी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मुखबरी तंत्र को सक्रिय कर दिया। एक रोज़ पुलीस को मालूम पड़ा कि राशिद देहरादून आया है, अपने किराए के कमरे से अपना सामान ले जाने। मौके पर चौका मारते हुए पुलिस ने राशिद को धर दबोचा, पहले से राशिद से शेहनूर के बारे में साधारण तरीके से पूछताछ की गई। राशिद द्वारा कुछ न बताने पर पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया। और जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो राशिद ने अपना जुर्म कबूला।  जुर्म कबूलते हुए राशिद ने बताया कि उसने शहनूर को 27 दिसंबर 2023 को ही गला दबाकर मार दिया था, और सूटकेस में बंद करके उसकी लाश को आशारोड़ी से आगे जंगल में ठिकाने लगा दी है। पूछताछ के दौरान राशिद ने बताया कि 2017/18 में उसका कॉन्टैक्ट फ़ोन के ज़रिए शहनूर से हुआ था, जिसके बाद से ही दोनो लगातार संपर्क में थे। सितंबर 2023 में वो शहनूर से मिलने धेरहदून आया था और फ़िर शहनूर के साथ ही रहने लगा। शहनूर अपने काम से देर में घर आया करती थी, और कभी कभी तो अगले दिन सुबह शहनूर ब्यूटी पार्लर से अपने रूम पर आया करती थी। लेकिन जब भी राशिद ने शहनूर से उसके देर से आने का कारण पूछता तो वो हमेशा ताल देती, 26 दिसंबर को शहनूर रात 2 बजे वापस आई, राशिद के पूछने पर उसने गुस्से में आके राशिद को एक थप्पड़ जड़ दिया। जिससे गुस्से में आकर राशिद ने अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या करदी। घटना के बाद अगले दिन आरोपी शहनूर की स्कूटी को लेकर पटेल नगर, लालपुल की तरफ गया, जहाँ उसने शहनूर के एटीएम कार्ड से 17,000 रुपये कैश निकाले और उसके बाद लालपुल के विशाल मेगा मॉर्ट से एक लाल रंग का बडा सूटकेस और मुस्कान चौक पर हार्डवेयर की दुकान से रस्सी खरीदी और अपने कमरे पर वापस आ गया। शव को सूटकेस में भरकर स्कूटी के पीछे बांधकर लाश को ठिकाने लगा देता है। ख़ैर, इस मामले में आरोपी को अब गिरफ्तार कर किया गया है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page