टिहरी
डोबरा चांठी पुल से महिला ने टिहरी झील में कूदकर की आत्महत्या ।।

रिपोर्टर- पुरुषोत्तम खरोला
टिहरी – टिहरी झील के ऊपर बना प्रतापनगर को नई टिहरी जिला मुख्यालय को जोड़ने वालाडोबरा चांटी पुल से के ऊपर से एक महिला ने टिहरी झील में छलांग लगा दी है जिसकी पानी में डूब का मौत हो गई पुलिस मौके पर पहुंच गई है, महिला की पहचाना की जा रही है, एक वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आत्महत्या करनी वाली महिला डोबरा से चांठी की तरफ से जा रही है और बीच पुल में अपनी चप्पल रखकर पुल की रेलिंग के ऊपर चढ़कर झील में छलांग लगा दी, पुलिस का कहना है कि महिला की शिनाख्त नही हुई है इसके लिए महिला की फ़ोटो आसपास के लोगो से पहचान करने की कोशिश की जा रही है, छलांग लगाने के कारणों का पता नही चल पाया है।।











