उत्तराखण्ड
एकता जन सेवा फाउंडेशन द्वारा,,,,, हल्द्वानी मेयर को ज्ञापन ।
एकता जन सेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जन समस्या को लेकर महापौर गजराज सिंह बिष्ट महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि शहर के निम्न स्थानों में हॉट बाजार संचालित होती है, जिसमें अधिकांश महिलाएं एवं युवतियों द्वारा दुकानें लगाई जाती हैं। जो की चंबल पुल लाल डांठ रोड, कटघरिया, रेशम बाग, हनुमान मंदिर कुसुमखेड़ा, स्टील फैक्ट्री समेत अन्य जगहों पर बाजार लगाई जाती है। यह क्षेत्र नगर निगम के अंतर्गत आते है, इन स्थानों पर शौचालय ना होने से महिलाओं के लिए काफी दिक्कत भरा रहता है, कई बार शौचालय जाने को लेकर दो-चार होना पड़ता है। वहीं लालडांठ चौराहे में बाजपुर बस स्टॉप होने से काफी चहल-पहल रहती है व आबादी वाला क्षेत्र है लेकिन शौचालय न होने से वहां पर आने जाने वाले यात्रियों का जमावड़ा लगा रहता है। जोकि लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुसुमखेड़ा आरटीओ कार्यालय रोड, कटघरिया में भी काफी आबादी रहती है इन स्थानों का निरीक्षण कर शौचालय का निर्माण करवाया जाए।
अतः महोदय से विनम्र निवेदन है कि शीघ्र इस गंभीर विषय को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने का कष्ट करें।
ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मी नारायण, शशि गुप्ता, जितेंद्र सागर, जमील कुरैशी, रोहित दिवाकर, लक्ष्मी देवी, संजय जोशी, ज्योति जयसवाल, चंदन सिंह, आशीष सावंत, कृष्ण मोहन, संजय जोशी, शिवम ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।











