उत्तराखण्ड
मां को चाबुक से पीटता,,, विरोध करने पर, पिटबुल कुत्ते से कटवाने का प्रयास,,,,
हल्द्वानी। मुखानी चौराहा स्थिति उदयलालपुर फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी एक युवक पर उसी मोहल्ले की महिला ने परेशान करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक अपनी मां को चाबुक से पीटता था, और जब उसने विरोध किया तो आरोपी उसी का दुश्मन बन गया है। उसने आरोप लगाया कि युवक ने उसे अपने पिटबुल कुत्ते से भी कटवाने का प्रयास किया। पुलिस को दी तहरीर में अलका शर्मा ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ रहती है। दो वर्ष से उनकी पहचान पड़ोस के मनप्रीत से थी। तहरीर में एक साल पहले की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मनप्रीत अपनी मां को घोड़े के चाबुक से मारता था। यह बात उसकी मां ने मुझे बताई। मेरे विरोध करने पर मनप्रीत ने मुझे भी धमकी दी और धक्का दे दिया। तब से ही वह मुझे परेशान करने लगा। लगातार मेरा पीछा करने के साथ वह मुझे गालियां देता है। कभी अपने पिटबुल कुत्ते को मुझ पर छोड़ देता है तो कभी मेरे ऊपर फुटबाल मारता है। कुछ दिन पहले मुझ पर पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी। इस वजह से परिवार का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस अपनी कारवाई कर रही है।











