उत्तराखण्ड
Elvish के पैरेंट्स का बड़ा बयान “हमारा बेटा बेकसूर है।”
राव का सिस्टम हैंग हो चुका है, एल्विश की रातें जेल में करवाते लेते हुए बीत रही ही। दो दिन पहले नोएडा पुलिस ने elvish को पुछताछ के लिए बुलाया था… पुछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जेल में उनके दो दिन बिताने के बाद अब उनके माता पूछा मीडिया के सामने आए हैं। एल्विश के पैरेंट्स का कहना है कि उनका बेटा बेकसूर है और उनके बेटे को फिजूल चीजों में फसाया जा रहा है। रेव पार्टी में सांप के ज़हर की तस्करी के मामले में एल्विष यादव को बीते दो दिन से जेल की हवा खानी पड़ रही है। प्राइवेट पार्टियों में सांप और सांप के ज़हर पहुंचाने के मामले में एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। फिलहाल एल्विश जेल में बंद है। इसी बीच एल्विश पेरेंस्ट मीडिया के सामने आए है। एल्विश पर चल रहे विवाद पर अब उन्होंने अपना पक्ष रखा है। एल्विश के माता पिता का कहना है कि एल्विश को सरासर झूठे केस में फसाया जा रहा है, जिससे एल्विश की बनी बनाई इमेज खराब हो जाए। एल्विश के विवाद को लेकर बात करते हुए एल्विश की मां कहती हैं कि उन्हें अपने बेटे और परवरिश पर पूरा विश्वास है. उनका कहना है कि एल्विश की कोई गलती नहीं है. सोशल मीडिया पर…एल्विश की कुछ तस्वीरे वायरल हो रही है, जिनमें वो सांपों के साथ नज़र आ रहे है। उन तस्वीरों पर एल्विश की मां का कहना है कि…वो सिर्फ एक शूट के लिए सांप को हाथ में लिए दिखा था. वहीं, एल्विश के पापा ने कहा की वो हमेशा अपने बेटे के साथ टच में रहते हैं और उन्हें एल्विश की कोई गलती नहीं लगती है. कुछ दिन पहले एल्विश का मैक्सटर्न के साथ झगडे का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस बारे में बात करते हुए एल्विश की मम्मी ने कहा कि वो दोस्त हैं और दोस्तों में लड़ाई हो जाती है. बता दें कि….बातचीत के दौरान एल्विश की मम्मी और पापा, दोनों को फूट-फूट कर रोता हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर भी एल्विश की मां का एक विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ससक ससक रोते हुए नज़र आ रही है। एल्विश के पैरेंट्स ने बताया कि पिछले 3 से दोनों ने अन का एक दाना तक नहीं खाया है. उनका कहना है कि मेनका गांधी के कहने पर ही सब कुछ हो रहा है. इसी वजह से एल्विश की गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि एल्विश यादव 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर हैं. उन पर कई आरोप लगे हैं. अब देखना होगा आगे इस मामले में क्या मोड़ आता है.