उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में गाय ने 2 मुंह, 3 आंखों वाली बछिया को जन्म दिया,,,,,

हल्द्वानी कटघरिया, मां भगवती कॉलोनी में एक गाय ने 2 मुंह 3 आंखों वाली बछिया को जन्म दिया । बीते शुक्रवार रेवती देवी भट्ट जी निवासी कटघरिया के निवास स्थान पर गाय ने दो मुंह तीन आंखों वाली एक बछिया को जन्म दिया बछिया स्वस्थ दिख रही है परंतु दुग्ध पान में उसे कठिनाई आ रही है डॉक्टर के मुताबिक उसका जीवन कितना शेष है यह कहना मुश्किल है समाज सेवी, गौ सेवा करने वाले चंदू मेहता ने बताया कि परिवार वाले अन्य सभी पड़ोसी जन और वो भी स्वयं बछिया की सेवा में लगे हैं और अच्छे स्वास्थ्य के लिए यथा संभव प्रयास कर रहे हैं। वीडियो यहां देखें https://youtu.be/uH1SewG6F0U











