उत्तराखण्ड
महिला, अपने होने वाले दामाद के साथ फरार,,,,
अलीगढ़ में एक महिला ने मां-बेटी के रिश्तों को ही कलंकित कर दिया है, वो भी ऐसे समय पर जब खुद की बेटी के हाथ पीले होने वाले हो. शादी से महज 9 दिन पहले उसकी माँ होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. इस कृत्य के बाद बेटी ने अपनी मां को सौतन बताया है. महिला अपने साथ जेवरात और नकदी भी लेकर गई है. बेटी पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही है ।











