उत्तराखण्ड
सीधी बात नो बकवास – असल में कांग्रेस पार्टी में हो गई है पैसों की कमी ,जब पैसे नहीं मिलेंगे तो पार्टी में क्यों रहेंगे कार्यकर्ता ?
पैसों के पीछे भाग रहे भारत के नेता जी जनता को बना रहे हैं पागल ।। उल्लू तो खाली ही बदनाम है भारत में तो हजारों उल्लू बैठे हैं जो नेताओं को अपना आका़ समझते हैं
चलो हटाओ खबर पर आते हैं.. भीमताल से कांग्रेस के ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर हरीश बिष्ट एवं जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट ने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका दिया है। इससे पहले हरीश बिष्ट दो बार एवं उनकी पत्नी गीता बिष्ट एक बार भीमताल ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं ।
हरीश बिष्ट यशपाल आर्य के बहुत ही करीबी माने जाते हैं सूत्रों की मानें तो यशपाल आर्य ने पहले अपने करीबी महेश शर्मा को बीजेपी में भेजा और अब हरीश बिष्ट को भेज दिया है चुनाव के बाद वह खुद भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सूत्र तो यहां तक भी बताते हैं कि यशपाल आर्य की भाजपा के नेताओं से बात हो रही है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है कांग्रेस पार्टी ने देश में अनेक बार सरकार चलाई तो अनेक बार विपक्ष की भूमिका भी निभाई लेकिन इस बार कांग्रेस पूर्ण रूप से पहले ही हार मान चुकी है अपने नेताओं को रोक नहीं पा रही है और सच्चाई तो यह है जब पार्टी के पास पैसा नहीं होगा तो नेता रुकेंगे ही क्यों ? भैया उन्हें भी तो अपने साथ चलने वाले 10-15 लोगों को खर्चा देना है ।
लेकिन यह दल – बदल का खेल भारतीय लोकतंत्र को खत्म कर रहा है धीरे-धीरे लोकतंत्र का स्वरूप बदलने की कोशिश की जा रही है ।।